नए साल पर पीएम मोदी देंगे किसानों को सौगात

 PM Kisan Samman Scheme: नए साल पर पीएम मोदी देंगे किसानों को सौगात, बटन दबाकर करेंगे 10 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 20,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर 







1. एक जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों नए साल का तोहफा ( New Year Gift) देंगे. पीएम मोदी एक बटन दबाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को दशवीं किश्त की राशि जारी करेंगे. 





2. एक जनवरी 2022 को 10 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खाते में बटन दबाकर प्रधानमंत्री मोदी 20,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे. आपको बता दें पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक किसानों के बैंक खाते में 1.6 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किया जा चुका है. 





3. प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक एक जनवरी 2022 को दोपहर 12.30 बजे वीडियो कॉंफ्रेसिंग के होने वाले कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रधानमंत्री किसानों के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे.






4. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 351 एफपीओ Farmer Producer Organizations (FPOs) को 14 करोड़ रुपये की इक्विटी ग्रांट भी जारी करेंगे. इससे 1.24 लाख किसानों को फायदा पहुंचेगा. प्रधानमंत्री एफपीओ के साथ मुखातिब होने के साथ ही राष्ट्र को भी संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे. 


5. केंद्र सरकार इस स्कीम के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है. इस पैसे को सरकार तीन किस्तों के रुप में देती है. यानी आपको 4-4 महीने के अंतर पर 2000 रुपये की राशि मिलती है. ये पैसा सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है. अब तक सरकार इस योजना के तहत किसानों के बैंक खाते में 1.6 लाख करोड़ रुपये की सम्मान राशि ट्रांसफर कर चुकी है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ