रेलवे स्टेटिक जीके- भारत में प्रथम

 आज, हम एसएससी और रेलवे परीक्षाओं की स्टेटिक जीके के महत्वपूर्ण विषय "भारत में प्रथम" टॉपिक पर चर्चा करेंगे। यह टॉपिक आगामी रेलवे NTPC, ग्रुप डी एवं अन्य परीक्षाओ के लिए महत्तवपूर्ण साबित होंगे! 

रेलवे स्टेटिक जीके- भारत में प्रथम

 प्रथम पुरुष

नाम

अन्‍य महत्‍वपूर्ण तथ्‍य

भारतीय गणराज्‍य के पहले राष्‍ट्रपति

डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद, 1950 से 1962

संविधान सभा के अध्‍यक्ष (1948-1950)

स्‍वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री

पं. जवाहर लाल नेहरू

  • इन्‍हें आधुनिक भारत के वास्‍तुकार के रुप में भी जाना जाता है।
  • संविधान सभा के अध्‍यक्ष
  • केंद्रीय संविधान समिति के अध्‍यक्ष, केंद्रीय शक्‍ति (पावर) समिति और राज्‍य समिति

नोबेल पुरुस्‍कार जीतने वाले पहले भारतीय

रवीन्‍द्र नाथ टैगोर

  • गुरुदेव के नाम से भी जाने जाते हैं।
  • भारतीय राष्‍ट्रगान के लेखक।

भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्‍यक्ष

डब्‍ल्‍यू. सी. बनर्जी

 

भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के पहले मुस्‍लिम अध्‍यक्ष

बदरुद्दीन तैय्यबजी

 

भारत के पहले मुस्‍लिम राष्‍ट्रपति

डॉ. जाकिर हुसैन

 

भारत के पहले ब्रिटिश गवर्नर जनरल

लॉर्ड विलियम बैंटिक (1833-1835)

  • अपने शासनकाल के दौरान सती प्रथा का अंत किया।

बंगाल के पहले ब्रिटिश गवर्नर जनरल

लॉर्ड वॉरेन हेस्‍टिंग (1774-1885)

  • इनके शासनकाल में पहला मराठा युद्ध और दूसरा मैसूर युद्ध हुआ था।
  • बंगाल एशियाटिक सोसायटी की स्‍थापना की।

 भारत के पहले ब्रिटिश वायसरॉय

लॉर्ड कैनिंग

  • इनके शासनकाल में 1857 का विद्रोह हुआ था।
  • कलकत्‍ता, बॉम्‍बे और मद्रास में तीन विश्‍वविद्यालयों की स्‍थापना की।

 स्‍वतंत्र भारत के पहले गवर्नर जनरल

लॉर्ड माउंटबेटेन

  • इनके शासन काल में भारतीय स्‍वतंत्रता विधेयक 1947 पारित किया गया था।

स्‍वतंत्र भारत के पहले और अन्‍तिम गवर्नर जनरल

सी. राजगोपालाचारी

  • इन्‍हें अनौपचारिक रुप से राजाजी या सी. आर. कहा जाता है।

भारत में प्रिंटिग प्रेस की शुरुआत करने वाले पहले व्‍यक्‍ति

जेम्‍स हिकी (बंगाल गजट)

  • भारत में छपने वाली पहली पुस्‍तक बाइबल थी।

आई.सी.एस. से जुड़ने वाले पहले भारतीय

सत्‍येंद्र नाथ टैगोर

 

अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय

राकेश शर्मा

 

अपना कार्यकाल पूरा किये बिना इस्‍तीफा देने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री

मोरारजी देसाई

 

भारत के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ

जनरल करियप्‍पा

 

पहले भारतीय थल सेना प्रमुख

जनरल महाराज राजेंद्र सिंह जी

 

वायसराय की कार्यकारी परिषद में शामिल होने वाले पहले भारतीय

एस.पी. सिन्‍हा

 

अपने कार्यकाल के दौरान मरने वाले पहले राष्‍ट्रपति

डॉ. जाकिर हुसैन

  • इन्‍हें भारत रत्‍न पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया था।

 

भारतीय गणराज्‍य के पहले मुस्‍लिम राष्‍ट्रपति

डॉ. जाकिर हुसैन

 

भारत के पहले प्रधानमंत्री जो कभी संसद नहीं गये

चरन सिंह

  • 28 जुलाई, 1979 से 14 जनवरी, 1980 तक सेवा की।

भारत के पहले फील्‍ड मार्शल

एस.एच.एफ मानेकशॉ (1914-2008)

 

भौतिकी में नोबेल पुरस्‍कार जीतने वाले पहले भारतीय

सी.वी. रमन

  • रमन प्रभाव या रमन प्रकीर्णन की खोज के लिए

भारत रत्‍न पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाले पहले भारतीय

सी. राजगोपालाचारी, डॉ. राधाकृष्‍णन, सी.वी. रमन

  • स्‍वतंत्र भारत के पहले और अन्‍तिम गवर्नर जनरल:सी. राजगोपालाचारी
  • भारत के पहले उप-राष्‍ट्रपति: डॉ. राधाकृष्‍णन
  • भौतिकी में नोबेल पुरस्‍कार जीतने वाले पहले भारतीय: सी.वी. रमन

इं‍ग्‍लिश चैनल पार करने वाले पहले भारतीय

मिहिर सेन

 

ज्ञानपीठ पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाले पहले भारतीय

श्री शंकर कुरूप

 

पहले लोकसभा अध्‍यक्ष

गणेश वासुदेव मावलंकर

  • दादासाहेब के नाम से भी जाने जाते हैं
  • भारतीय संविधान सभा के स्‍पीकर

 भारत के पहले उप-राष्‍ट्रपति

डॉ. राधाकृष्‍णन

 

पहले शिक्षा मंत्री

मौलाना अबुल कलाम आजाद

 

भारत के पहले गृह मंत्री

सरदार वल्‍लभ भाई पटेल

  • भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री
  • बरडोली सत्‍याग्रह प्रारंभ किया
  • प्रांतीय सविधान समिति और मौलिक अधिकार, अल्‍पसंख्‍यक और जनजातीय और बहिष्‍कृत क्षेत्रों की सलाहकार समिति के अध्‍यक्ष

पहले भारतीय एयर मार्शल

एस.मुखर्जी

 

पहले भारतीय नौसेना प्रमुख

वाइस एडमिरल आर.डी खत्री

 

अंतर्राष्‍ट्रीय न्‍यायालय के पहले भारतीय न्‍यायाधीश

डॉ. नागेंद्र सिंह

 

बिना ऑक्‍सीजन के माउंट एवरेस्‍ट पर पहुंचने वाले पहले व्‍यक्‍ति

शेरपा दोरजी

 

परमवीर चक्र प्राप्‍त करने वाले पहले व्‍यक्‍ति

मेजर सोमनाथ शर्मा

 

भारत के मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त

सुकुमार सेन

 

मैंगसेसे अवार्ड प्राप्‍त करने वाले पहले व्‍यक्‍ति

आचार्य विनोबा भावे

  • व्‍यक्‍तिगत सत्‍याग्रह के लिये चुने गये पहले व्‍यक्‍ति

चिकित्‍सा में नोबेल पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाले भारतीय मूल के पहले व्‍यक्‍ति

हरगोविंद खुराना

 

भारत आने वाले पहले चीनी यात्री

फाह्यान

  • गुप्‍त सम्राट चंद्रगुप्‍त द्वितीय के शासन के दौरान फाह्यान भारत आये थे।

स्‍टालिन पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाले पहले व्‍यक्‍ति

सैफुद्दीन किचलू

  • जलियांवालाबाग कांड 1919 डॉ. सैफुद्दीन किचलू और डॉ. सत्‍यपाल की गिरफ्तारी के विरोध में हुआ था।

केंद्रीय मंत्रीमंडल से इस्‍तीफा देने वाले पहले व्‍यक्‍ति

श्‍याम प्रसाद मुखर्जी

  • प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल में उद्योग और आपूर्ति मंत्री के रुप में सेवा की।
  • 1951 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्ववर्ती भारतीय जन संघ की स्‍थापना की।

अर्थशास्‍त्र में नोबेल पुरस्‍कार जीतने वाले पहले व्‍यक्‍ति

अमर्त्‍य सेन

  • कल्‍याणकारी अर्थशास्‍त्र में योगदान के लिये

उच्‍चतम न्‍यायालय के पहले मुख्‍य न्‍यायाधीय

न्‍यायाधीश हीरालाल जे. कानिया

 

पहले भारतीय पायलट

जे.आर.डी. टाटा (1929)

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ